गलतियों से जुदा वो भी नहीं मैं भी नहीं..
दोनों इंसान है खुदा वो भी नहीं मैं भी नहीं..
वो मुझे और मैं उसे इल्जाम देते है..
मगर अपने अन्दर झाँकता वो भी नहीं मैं भी नहीं..
ग़लतफ़हमियोने कर दी दोनों में पैदा दूरियाँ …
वरना फ़ितरत की बुरी वो भी नहीं मैं भी नहीं..
इस घूमती जिंदगी में दोनों का सफर जारी रहा..
एक लम्हे को रुका वो भी नहीं मैं भी नहीं..
चाहते दोनों बहुत एक दूसरे को हैं..
मगर ये हकीक़त है की मानती वो भी नहीं मानता मैं भी नहीं…
मगर अपने अन्दर झाँकता वो भी नहीं मैं भी नहीं..
ग़लतफ़हमियोने कर दी दोनों में पैदा दूरियाँ …
वरना फ़ितरत की बुरी वो भी नहीं मैं भी नहीं..
इस घूमती जिंदगी में दोनों का सफर जारी रहा..
एक लम्हे को रुका वो भी नहीं मैं भी नहीं..
चाहते दोनों बहुत एक दूसरे को हैं..
मगर ये हकीक़त है की मानती वो भी नहीं मानता मैं भी नहीं…
No comments:
Post a Comment